दक्षिण के मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने सोमवार को एक बार फिर कहा है कि राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंदरम को भी भंग कर दिया है। रजनीकांत पर तमिलनाडु का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए जबरदस्त दबाव था लेकिन उन्होंने अपने ख़राब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।