दक्षिण के मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने सोमवार को एक बार फिर कहा है कि राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंदरम को भी भंग कर दिया है। रजनीकांत पर तमिलनाडु का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए जबरदस्त दबाव था लेकिन उन्होंने अपने ख़राब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।
रजनीकांत बोले- राजनीति में आने की कोई योजना नहीं, पार्टी को किया भंग
- तमिलनाडु
- |
- 12 Jul, 2021
दक्षिण के मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने सोमवार को एक बार फिर कहा है कि राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है।

70 साल के रजनीकांत ने 2018 में रजनी मक्कल मंदरम की बुनियाद रखी थी। तमिलनाडु में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा के चुनाव हुए थे। इसमें डीएमके को जीत मिली थी। काफी लोगों का मानना था कि अगर रजनीकांत चुनाव मैदान में आते तो नतीजे दूसरे हो सकते थे।