तमिलनाडु में बाप-बेटे (पी. जेयाराज और जे. बेनिक्स) की कथित रूप से पुलिस हिरासत में मौत के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। घटना तूतूकुड़ी के सातनकुलम कस्बे की है। तमिलनाडु में इसे लेकर जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं। सख़्त लॉकडाउन के बाद भी बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। तमिलनाडु ट्रेडर्स एसोसिएशन ने आह्वान किया है कि बुधवार को पूरे राज्य में दुकानें बंद रहेंगी।
तमिलनाडु: बाप-बेटे की मौत से जबरदस्त आक्रोश, राहुल ने कहा- न्याय मिले
- तमिलनाडु
- |
- 30 Jun, 2020
तमिलनाडु में बाप-बेटे (पी. जेयाराज और जे. बेनिक्स) की कथित रूप से पुलिस हिरासत में मौत के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।

पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जेयाराज और बेनिक्स के साथ बर्बरता की है।
घटना पर आक्रोश जाहिर करते हुए कई व्यापारिक संगठनों, राजनीतिक दलों, कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि पीड़ित परिजनों के परिवार वालों को 50 लाख रुपये की मदद और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।