केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को आरोप लगाया कि 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के दिन तमिलनाडु के मंदिरों में भगवान राम को समर्पित 'पूजा' की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि तमिलनाडु सरकार ने 22 जनवरी को राम मंदिर कार्यक्रम के सीधे प्रसारण पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने इस कदम को हिंदू विरोधी बताया है। हालाँकि तमिलनाडु के मंत्री शेखर बाबू ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
तमिलनाडु में क्या 'राम पूजा' पर बैन? जानें निर्मला के आरोप पर मंत्री की सफाई
- तमिलनाडु
- |
- |
- 21 Jan, 2024
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आख़िर किस आधार पर आरोप लगाया है कि 22 जनवरी को होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर तमिलनाडु ने 'राम पूजा' पर प्रतिबंध लगा दिया है? जानिए, इस पर तमिलनाडु के मंत्री ने क्या दावा किया।

हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के मंत्री शेखर बाबू ने एक बयान जारी कर निर्मला सीतारमण पर ग़लत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है।