तमिलनाडु में कई बार विरोध का सामना कर चुके प्रधानमंत्री मोदी की इस बार राज्य में चुनाव प्रचार करने की माँग बढ़ गई है! बीजेपी के विरोधी गठबंधन के दल डीएमके के नेता उनसे चुनाव प्रचार करने का आग्रह कर रहे हैं! वे यह आग्रह अपने लिए नहीं, बल्कि बीजेपी या इसके गठबंधन के सहयोगी एआईएडीएमके के नेताओं के पक्ष में करने के लिए कह रहे हैं। चौंकिए, नहीं। भला कोई उम्मीदवार विरोधी के भले के लिए कब से सोचने लगा!
डीएमके प्रत्याशी विरोधियों के लिए पीएम से प्रचार करने को क्यों कह रहे?
- तमिलनाडु
- |
- 2 Apr, 2021
तमिलनाडु में कई बार विरोध का सामना कर चुके प्रधानमंत्री मोदी की इस बार राज्य में चुनाव प्रचार करने की माँग बढ़ गई है! बीजेपी के विरोधी गठबंधन के दल डीएमके के नेता उनसे चुनाव प्रचार करने का आग्रह कर रहे हैं!

दरअसल, डीएमके के नेता ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी को टैग कर उनपर तंज कस रहे हैं। वे तंज स्वरूप ही कहते हैं कि यदि मोदी ने बीजेपी या एआईएडीएमके के नेताओं के लिए प्रचार किया तो डीएमके की जीत का फासला और बढ़ जाएगा।