तमिलनाडु में कई बार विरोध का सामना कर चुके प्रधानमंत्री मोदी की इस बार राज्य में चुनाव प्रचार करने की माँग बढ़ गई है! बीजेपी के विरोधी गठबंधन के दल डीएमके के नेता उनसे चुनाव प्रचार करने का आग्रह कर रहे हैं! वे यह आग्रह अपने लिए नहीं, बल्कि बीजेपी या इसके गठबंधन के सहयोगी एआईएडीएमके के नेताओं के पक्ष में करने के लिए कह रहे हैं। चौंकिए, नहीं। भला कोई उम्मीदवार विरोधी के भले के लिए कब से सोचने लगा!