डीएमके नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा के एक विवादित बयान से राजनीतिक बवाल मच गया है। उन्होंने कहा है कि भारत पारंपरिक रूप से एक भाषा, एक संस्कृति और एक परंपरा वाला देश नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक देश नहीं, बल्कि एक उपमहाद्वीप है। इसके साथ ही उन्होंने 'जय श्री राम' और 'भारत माता' को लेकर भी ऐसा बयान दिया है जिसको बीजेपी ने उत्तर भारत में बड़ा मुद्दा बना दिया है।
डीएमके नेता के बयान पर बवाल, बीजेपी का हमला, कांग्रेस ने किया किनारा
- तमिलनाडु
- |
- 5 Mar, 2024
डीएमके के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा ने एक विवादित बयान दे दिया है। जानिए, बीजेपी इस मुद्दे को ले उड़ी और इंडिया गठबंधन ने अपना बचाव किया।

उनका यह बयान कुछ दिन पहले का है, लेकिन अब सामने आया है। 1 मार्च को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का जन्मदिन मनाने के लिए कोयंबटूर में एक समारोह को ए राजा संबोधित कर रहे थे। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार के दोषियों के रिहा होने पर उनके समर्थकों द्वारा 'जय श्री राम' का नारा लगाने का जिक्र करते हुए राजा ने कहा, "आप जिस भगवान के बारे में बात कर रहे थे, यदि यह आपका 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' है तो हम आपके 'जय श्री राम' और 'भारत माता' को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। तमिलनाडु इसे स्वीकार नहीं कर सकता। तुम जाकर सबको बता दो कि हम राम के शत्रु हैं।"