इसरो से जुड़े एक विज्ञापन को लेकर डीएमके की तमिलनाडु सरकार मुश्किल में फँस गई है। बीजेपी ने उस पर चीन के प्रति निष्ठा रखने का आरोप लगाया है। तमिलनाडु में बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई से लेकर पीएम मोदी तक ने डीएमके पर हमला किया।
तमिलनाडु के इसरो वाले विज्ञापन में बड़ी गलती, बीजेपी के निशाने पर डीएमके
- तमिलनाडु
- |
- 28 Feb, 2024
विज्ञापन में दिखाए गए रॉकेट के ऊपरी हिस्से में लाल रंग पर चार सुनहरे सितारों के पास एक बड़ा पाँचवाँ तारा है। ऐसा ही निशान चीन के राष्ट्रीय ध्वज पर है। इसी को लेकर विवाद है। जानिए, बीजेपी ने क्या आरोप लगाया है।

दरअसल, वह विज्ञापन थूथुकुडी जिले के कुलसेकरपट्टिनम में इसरो के आगामी स्पेसपोर्ट को लेकर तमिलनाडु सरकार का था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुलसेकरपट्टिनम स्पेसपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम से पहले बुधवार को सभी प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन छपा था। विज्ञापन पर पीएम मोदी और सीएम स्टालिन की तस्वीर के साथ ही चीनी ध्वज जैसे निशान वाला एक रॉकेट दिखाया गया है। इसी को लेकर बीजेपी स्टालिन सरकार पर बरस पड़ी। पूरे पेज के विज्ञापन के लिए बीजेपी ने सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानी डीएमके की आलोचना की है। एक्स पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने बुधवार को पोस्टर साझा किया और कहा कि यह पोस्टर चीन के प्रति डीएमके की प्रतिबद्धता और देश की संप्रभुता के प्रति उनकी पूरी उपेक्षा को दिखाता है।