loader

स्टालिन के बयान पर 'नरसंहार' वाले ट्वीट के लिए अमित मालवीय पर FIR

उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान पर टिप्पणी कर अमित मालवीय फँस गए हैं। उनके ख़िलाफ़ अब तमिलनाडु में एफ़आईआर दर्ज की गई है। मालवीय ने उदयनिधि के बयान को 'नरसंहार' का आह्वान बता दिया था। अमित मालवीय ने ट्वीट में कहा था, 'उनकी राय है कि सनातन धर्म का न केवल विरोध किया जाना चाहिए, बल्कि इसको ख़त्म किया जाना चाहिए। संक्षेप में, वह भारत की 80% आबादी के नरसंहार का आह्वान कर रहे हैं, जो सनातन धर्म का पालन करते हैं।'

जबकि उदयनिधि स्टालिन ने बयान में कहा था कि सनातन धर्म लोगों को जाति और धर्म के नाम पर विभाजित करता है और इसे उखाड़ फेंकने की ज़रूरत है। विवाद बढ़ने के बाद अपने बयान पर कायम रहते हुए उन्होंने कहा था, 'मुझे अपने भाषण के महत्वपूर्ण पहलू को दोहराना चाहिए: मेरा मानना है कि मच्छरों द्वारा डेंगू और मलेरिया और कोविड -19 जैसी बीमारियों के फैलाए जाने की तरह ही सनातन धर्म कई सामाजिक बुराइयों के लिए जिम्मेदार है।'

ताज़ा ख़बरें

अमित मालवीय के उस ट्वीट को लेकर डीएमके पदाधिकारी केएवी दिनाकरन की शिकायत पर तमिलनाडु के त्रिची में एफआईआर दर्ज की गई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मालवीय पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153, 153 (ए), 504 और 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार शिकायत में कहा गया है, 'सनातन धर्म पर अपनी टिप्पणी पर उदयनिधि स्टालिन द्वारा राजनीतिक मकसद से स्पष्टीकरण जारी करने के बावजूद अमित मालवीय ने जानबूझकर दो समूहों के बीच हिंसा और नफरत भड़काने और सांप्रदायिक सद्भाव को कमजोर करने के लिए मंत्री के भाषण को विकृत किया।'

बता दें कि उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म' पर हालिया टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है। इसके बाद कई हिंदुत्व समूहों, भाजपा सहित राजनीतिक दलों ने डीएमके नेता की आलोचना की है।
स्टालिन की टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद जब कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म जो समान अधिकार नहीं देता वह 'बीमारी जैसा है।

प्रियांक खड़गे ने कहा, 'कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता है या आपको मानव होने की गरिमा सुनिश्चित नहीं करता है, वह मेरे अनुसार धर्म नहीं है। कोई भी धर्म जो समान अधिकार नहीं देता... वह बीमारी जैसा है।'

दक्षिण के इन दोनों नेताओं के इसी बयान पर उत्तर प्रदेश में शिकायत दर्ज कराई गयी। पुलिस ने बुधवार को कहा कि उदयनिधि स्टालिन और प्रियांक खड़गे के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। स्टालिन पर सनातन धर्म को खत्म करने का आह्वान करने और खड़गे पर उनकी टिप्पणी का समर्थन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है।

तमिलनाडु से और ख़बरें

पोस्टर: 'स्टालिन के बेटे को थप्पड़ मारने पर 10 लाख रुपये'

गैर-लाभकारी संगठन जन जागरण समिति ने सनातन धर्म के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी के लिए तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन को थप्पड़ मारने वाले को 10 लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है। संगठन ने इसे लेकर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में पोस्टर भी लगाए हैं।

इससे पहले यूपी के एक पुजारी ने तमिलनाडु के युवा मंत्री उदयनिधि स्टालिन का सिर कलम करने वाले को दस करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी। इस पर उदयनिधि ने कहा कि वह ऐसी धमकियों से नहीं डरते।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

तमिलनाडु से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें