दिल्ली में जब मुख्य चुनाव अधिकारी की प्रेसवार्ता चल रही थी उस वक़्त लगभग ढाई हज़ार किलोमीटर दूर देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की सरकार बहुत व्यस्त और जल्दी में थी। चुनाव के मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के लागू होने के महज आधे घंटे पहले तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार ने वन्नियार समुदाय को स्पेशल 10.5 प्रतिशत कोटा देने का बिल पास कर दिया। कल ही छह तोले तक के सोने के कर्ज को भी माफ़ी दे दी गयी। एक दिन पहले प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया।
तमिलनाडु: क्या AIADMK की सरकार बचेगी?
- तमिलनाडु
- |
- |
- 28 Feb, 2021

चुनाव के मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के लागू होने के महज आधे घंटे पहले तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार ने वन्नियार समुदाय को स्पेशल 10.5 प्रतिशत कोटा देने का बिल पास कर दिया। कल ही छह तोले तक के सोने के कर्ज को भी माफ़ी दे दी गयी।
पिछले दिनों किसानों के 12000 करोड़ से ज़्यादा की कर्ज माफ़ी, कई अन्य अनुदान, सरकारी स्कूल के छात्रों को 7.5 प्रतिशत मेडिकल सीट में कोटा, उससे पहले... यह लिस्ट बहुत लम्बी है और तमिलनाडु की राजनीति जो फ़्रीबीस के लिए काफ़ी नामचीन है उसे आदत है चुनाव से पहले इस तरह के उपहारों की। 1967 में द्रमुक संस्थापक अन्नादुरै के 4.5 किलो चावल एक रुपये में देने से शुरू हुआ यह सिलसिला टीवी, साइकिल, लैपटॉप, मिक्सी, कैश उपहार आदि में बदलता रहा है और दोनों द्रविड़ दल इस मामले में कड़ी प्रतिस्पर्धा में रहे हैं।