तेलंगाना के बाद एक और दक्षिणी राज्य तमिलनाडु ने विशेष आर्थिक पैकेज का विरोध किया है और केंद्र सरकार की ज़ोरदार आलोचना की है। यह अहम इसलिए भी है कि तेंलगाना के सत्तारूढ़ दल टीआरएस और तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल एआईएडीएमके दोनों ही केंद्र की भारतीय जनता पार्टी के नज़दीक हैं और उनका उनसे मित्रवत रिश्ता है।
तेलंगाना के बाद तमिलनाडु ने भी किया आर्थिक पैकेज का विरोध, उठाया संघवाद का मुद्दा
- तमिलनाडु
- |
- |
- 19 May, 2020
तेलंगाना के बाद एक और दक्षिणी राज्य तमिलनाडु ने विशेष आर्थिक पैकेज का विरोध किया है और केंद्र सरकार की ज़ोरदार आलोचना की है।
