loader
प्रतीकात्मक तसवीर

'प्रतिबंध' तोड़ 200 दलितों ने तमिलनाडु के मंदिर में किया प्रवेश

तमिलनाडु के एक मंदिर में दलितों के प्रवेश को एक ऐतिहासिक कदम के रूप में क्यों देखा जा रहा है? इस सवाल का जवाब इस तथ्य से मिल सकता है कि अनुसूचित जाति के एक समुदाय के लोगों को लगभग आठ दशकों तक उस मंदिर में प्रवेश से वंचित रखा गया था। तिरुवन्नामलाई जिले में स्थित उस मंदिर में पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा उन दलितों को पूजा के लिए ले जाया गया। 

मंदिर में दलितों का प्रवेश इतना आसान भी नहीं था। इसके लिए ख़ास तैयारी करनी पड़ी थी। तिरुवन्नमलाई जिला प्रशासन के प्रयास से इसके लिए इलाक़े के प्रमुख समुदाय के प्रमुखों के साथ कई दौर की बैठकें हुईं। दलितों के मंदिर में प्रवेश के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए मंदिर के बाहर भारी पुलिस बलों की तैनाती भी की गई थी।

ताज़ा ख़बरें

दलितों के मंदिर में प्रवेश नहीं देने का मामला ज़िला प्रशासन के सामने तब आया था जब माता-पिता-शिक्षक संघ की बैठक के दौरान यह मुद्दा उठा। इसके बाद जिला प्रशासन ने उनके प्रवेश के लिए शांति बैठकें कराईं। 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, प्रशासन के इस कदम का इलाके के प्रभाव रखने वाले समूहों ने उग्र विरोध भी किया। प्रभावशाली समुदाय के सैकड़ों लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं और वे मंदिर को सील करने की मांग कर रहे हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार रेंज डीआईजी डॉ. एम एस मुथुसामी ने कहा, 'अभी भी प्रभावशाली समुदाय विरोध करते हैं। हमने 400 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। कोई भी अप्रिय घटना होने पर कानून अपना काम करेगा।'

जैसे ही पुलिस दलितों को मंदिर की ओर ले गई, समुदाय उत्साहित था। महिलाओं ने पोंगल तैयार करने के लिए लकड़ी और अन्य सामग्री के अलावा देवता के लिए मालाएं लाईं। एक युवा महिला ने एनडीटीवी को बताया, 'यह एक सपना सच होने जैसा है। मैंने इस मंदिर के अंदर देवी को कभी नहीं देखा। हमें केवल बाहर खड़े होकर पूजा करने की अनुमति थी।' कॉलेज की एक छात्रा गोमती ने कहा, 'कल्पना कीजिए कि मैं यहां पैदा हुई और पली-बढ़ी लेकिन मुझे अंदर नहीं जाने दिया गया। यह समानता हर दिन जारी रहनी चाहिए।'
तमिलनाडु से और ख़बरें

एक रिपोर्ट के अनुसार थेनमुडियानूर गांव में बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं। इस समुदाय को क़रीब आठ दशक से मंदिर में प्रवेश से वंचित रखा गया था। 

बता दें कि तमिलनाडु सरकार 30 जनवरी को शहीद दिवस पर अस्पृश्यता विरोधी शपथ दिलाती है। रिपोर्ट के अनुसार जिला कलेक्टर डॉ. पी मुरुगेश ने कहा है कि हमने अनुसूचित जातियों के संवैधानिक अधिकारों की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि यह सत्तर साल पुराना मंदिर है। उन्होंने कहा कि यह एक अलग बराबरी का जमाना है, हम इसकी अनुमति नहीं दे सकते, हम नज़रिए में बदलाव लाएंगे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

तमिलनाडु से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें