ईरान से बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका इसराइल को थाड मिसाइलें और अपनी सेना की टुकड़ी भेजने जा रहा है। ईरान हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद इसराइल पर बैलेस्टिक मिसाइल दागी थी। इसराइल ने उसका जवाब देने की बात कही थी। लेकिन ईरान के तेवर को देखते हुए अमेरिका अब अपने सबसे मजबूत सहयोगी देश को थाड और सैन्य टुकड़ी देने जा रहा है। समझा जाता है कि इसराइल जब ईरान पर हमला करेगा तो उस स्थिति में इसराइल पूरी तरह सुरक्षित रहे, उसके लिए ये मिसाइलें दी जा रही हैं।