पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य के कोह सब्ज में आतंकी समूह जैश अल अदल के ठिकानों पर ईरान ने ड्रोन हमले और मिसाइलें दागी हैं। ये हमले इस आतंकी संगठन के कम से कम दो ठिकानों पर किए गए। ईरान ने इसी तरह सोमवार को उत्तरी इराक के कुर्दिस्तान और सीरिया में आईएस के आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें गिराई थीं। मिडिल ईस्ट में अशांति लगातार बढ़ रही है। इसकी शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल-हमास युद्ध से हुई थी। इसके बाद इस संघर्ष में ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह और यमन के हूती लड़ाके भी शामिल हो गए। इराक में अमेरिकी बेस पर भी ईरान समर्थित संगठनों ने हमले किए हैं।
पाकिस्तान ने ईरान के मिसाइल हमले की पुष्टि करते हुए इसकी निन्दा की है। उसका कहना है कि इस हमले में दो बच्चे भी मारे गए। इनके अलावा इस हमले में एक महिला और दो लड़कियां भी घायल हो गईं। उसने इसे "अपने हवाई क्षेत्र का बेवजह उल्लंघन" बताया। उसने कहा कि पाकिस्तान भी जवाबी कार्रवाई कर सकता है।