पाकिस्तान ने "नतीजे" भुगतने की चेतावनी देने के एक दिन बाद, गुरुवार को ईरान में कम से कम दो ठिकानों पर हमला किया। इस संबंध में तमाम मीडिया रिपोर्ट आई हैं। इन मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पाकिस्तान ने कथित तौर पर दो बलूच अलगाववादी समूहों - बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की दो चौकियों पर हमला किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, "मार्ग बार सरमाचर" नाम के खुफिया आधारित ऑपरेशन के दौरान "कई आतंकवादी" मारे गए। ईरानी मीडिया ने बताया कि हमले में चार बच्चों सहित नौ लोग मारे गए।
पाकिस्तान की ईरान में जवाबी कार्रवाई, 9 मरे, यमन पर यूएस का हमला
- दुनिया
- |
- |
- 18 Jan, 2024
पाकिस्तान ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके दो पोस्ट तबाह कर दिए हैं। उसने ईरान के अंदर बलूच ठिकानों को निशाना बनाया, जिन्हें वो आतंकी मानता है। उधर, यमन पर अमेरिका ने फिर से मिसाइल और रॉकेट दागे हैं। मिडिल ईस्ट का संकट बढ़ता जा रहा है।
