अमेरिकी रक्षा विभाग ने रविवार को कहा कि पेंटागन के प्रमुख लॉयड ऑस्टिन ने इसराइल की वायु रक्षा को बढ़ावा देने में मदद के लिए टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (टीएचएएडी- थाड) "इसराइल में अमेरिकी सैन्य कर्मियों की टुकड़ी" की तैनाती को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अधिकृत किया है।
खाड़ी संकटः यूएस इसराइल में थाड मिसाइल डिफेंस सिस्टम और सेना भेज रहा है
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
ईरान से बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका इसराइल को थाड मिसाइलें और अपनी सेना की टुकड़ी भेजने जा रहा है। ईरान हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद इसराइल पर बैलेस्टिक मिसाइल दागी थी। इसराइल ने उसका जवाब देने की बात कही थी। लेकिन ईरान के तेवर को देखते हुए अमेरिका अब अपने सबसे मजबूत सहयोगी देश को थाड और सैन्य टुकड़ी देने जा रहा है। समझा जाता है कि इसराइल जब ईरान पर हमला करेगा तो उस स्थिति में इसराइल पूरी तरह सुरक्षित रहे, उसके लिए ये मिसाइलें दी जा रही हैं।
