अमेरिकी रक्षा विभाग ने रविवार को कहा कि पेंटागन के प्रमुख लॉयड ऑस्टिन ने इसराइल की वायु रक्षा को बढ़ावा देने में मदद के लिए टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (टीएचएएडी- थाड) "इसराइल में अमेरिकी सैन्य कर्मियों की टुकड़ी" की तैनाती को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अधिकृत किया है।