लेबनान स्थित लड़ाका समूह हिजबुल्लाह और इजरायल दोनों ने रविवार को एक-दूसरे के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य हमले किए। ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह के एक बयान के अनुसार, प्रमुख इजरायली सैन्य स्थलों को निशाना बनाते हुए "320 से अधिक" कत्युशा रॉकेट लॉन्च किए गए।
युद्ध का खतराः इजरायल ने लेबनान पर बमबारी की, हिजबुल्लाह ने जवाब में 300 रॉकेट दागे
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इजरायल ने आत्मरक्षा का हवाला देते हुए रविवार को हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी की। जवाब में हिजबुल्लाह ने 300 रॉकेट दाग दिए। इस घटनाक्रम से युद्ध का खतरा फिर मंडरा उठा है। अमेरिका ने कहा है कि वो हालात पर नजर रखे हुए है।
