लेबनान स्थित लड़ाका समूह हिजबुल्लाह और इजरायल दोनों ने रविवार को एक-दूसरे के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य हमले किए। ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह के एक बयान के अनुसार, प्रमुख इजरायली सैन्य स्थलों को निशाना बनाते हुए "320 से अधिक" कत्युशा रॉकेट लॉन्च किए गए।