श्रीलंका और बांग्लादेश के लोग भारत के बारे में किस तरह की राय रखते हैं- सकारात्मक या नकारात्मक? इस सवाल को लेकर प्रतिष्ठित सर्वे व शोध संस्थान प्यू रिसर्च सेंटर ने एक सर्वे की रिपोर्ट जारी की है। इसने कहा है कि भारत के बारे में श्रीलंकाई और बांग्लादेशियों के विचार काफी हद तक सकारात्मक हैं।