देश के 330 ज़िलों में कोरोना का संक्रमण मिला है लेकिन पूरे 727 ज़िलों में लॉकडाउन लागू है। इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइज़ेशन की रिपोर्ट के मुताबिक़ अनोपचारिक क्षेत्र मे 40 करोड़ लोग लॉकडाउन के चलते बेरोज़गार हो सकते हैं।भूख भी महामारी न बन जाए इसलिए पूरे देश को घर में बंद करने की जगह लॉकडाउन बढ़ाने की नई नीति ज़रूरी है। देखिए शैलेश की रिपोर्ट।