जमीन के लगातार धंसने के कारण संकट के मुहाने पर खड़े उत्तराखंड के जोशीमठ शहर में स्थित दो होटलों और कुछ घरों को गिराने का काम स्थानीय लोगों के जोरदार विरोध प्रदर्शन के बाद रुक गया है।
जोशीमठ: विरोध-प्रदर्शन के बाद तोड़फोड़ का काम रुका
- उत्तराखंड
- |
- |
- 10 Jan, 2023
जोशीमठ के स्थानीय लोगों ने कहा है कि प्रशासन ने कुछ नहीं बताया है कि जिन लोगों की संपत्तियों को तोड़ा जाएगा उन्हें मुआवजा किस आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने मांग की है कि उन्हें बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान की तर्ज पर मुआवजा दिया जाना चाहिए।

पहले इन होटलों और घरों को मंगलवार को गिराया जाना था। लेकिन लोगों के विरोध के बाद इसे बुधवार तक टाला गया लेकिन लगातार विरोध की वजह से बुधवार को भी बुलडोजर की कार्रवाई पर ब्रेक लग गया है।
इस बीच जोशीमठ में मौसम भी लगातार खराब हो रहा है।
होटल के मालिकों का कहना है कि उन्हें इस बारे में पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी। होटल मालिकों ने कहा कि उन्हें इस बारे में अखबार में छपे विज्ञापनों से सूचना मिली। इन होटलों के नाम मलारी इन और होटल माउंट व्यू हैं।