उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव (गृह) राधा रतूड़ी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस कई बार निर्दोष लोगों को पकड़कर क्राइम सॉल्व कर देती है। उनके इस बयान पर उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजीपी ने पलटवार किया और बयान को पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना करार दिया है।
निर्दोष को पकड़कर क्राइम सॉल्व करती है यूपी पुलिस: उत्तराखंड सरकार
- उत्तराखंड
- |
- |
- 18 Oct, 2022
उत्तर प्रदेश पुलिस के कामकाज को लेकर उत्तराखंड में अपर मुख्य सचिव (गृह) के बयान के बाद फिर से सवाल उठने लगे हैं।

राधा रतूड़ी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि किसी भी अपराध को सही ढंग से हल किया जाना चाहिए और किसी निर्दोष को नहीं पकड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार यूपी पुलिस किसी निर्दोष व्यक्ति को पकड़ लेती है और कहती है कि उसने किसी मामले को हल कर लिया है। रतूड़ी ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए।
राधा रतूड़ी ने कहा कि अगर आप किसी एक निर्दोष व्यक्ति को सजा देंगे तो इससे 99 और अपराधी पैदा होंगे इसलिए अपराध की सही-सही विवेचना की जानी चाहिए।