पुडुचेरी में कांग्रेस का संकट और गहरा गया। विधानसभा में सोमवार को तय बहुमत परीक्षण से पहले दो और विधायक ने इस्तीफ़ा दे दिया है। चार विधायक पहले ही इस्तीफ़ा दे चुके हैं। समझा जाता है कि कांग्रेस के पास बहुमत साबित करने में दिक्कत आएगी। हालाँकि मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सरकार के अल्पमत में आने से इनकार किया है और बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह सरकार गिराने का प्रयास कर रही है।
पुडुचेरी कांग्रेस संकट: फ्लोर टेस्ट से पहले 2 और विधायकों का इस्तीफ़ा
- राज्य
- |
- 21 Feb, 2021
पुडुचेरी में कांग्रेस का संकट और गहरा गया। विधानसभा में सोमवार को बहुमत परीक्षण से पहले दो और विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। चार विधायक पहले ही इस्तीफ़ा दे चुके हैं।

पुडुचेरी में कांग्रेस के चार विधायकों के बाद पाँचवाँ इस्तीफ़ा लक्ष्मीनारायणन ने दिया है। लक्ष्मीनायणन के अलावा कांग्रेस के सहयोगी दल डीएमके के एक विधायक वेंकटेशन ने भी इस्तीफ़ा दिया है। लक्ष्मीनारायणन ने कहा है कि वह पार्टी भी छोड़ देंगे। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा है कि उन्हें पार्टी में वह सम्मान नहीं मिला जिनकी उन्हें दरकार थी। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता होने के बावजूद उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अल्पमत में आ गई है और इसके लिए उन्हें ही पूरी तरह ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। वेंकटेशन ने कोई बयान जारी नहीं किया है।