महाराष्ट्र के अमरावती में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब एक हफ़्ते तक लॉकडाउन लगाया जाएगा। यह सोमवार शाम से लागू होगा। यहाँ शनिवार को ही एक दिन के लिए सप्ताहांत लॉकडाउन लगाया गया था। इसके साथ पुणे में भी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग जैसे संस्थान 28 फ़रवरी तक बंद रहेंगे। यहाँ रात की पाबंदियों को सख़्त किया गया है। इधर महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि रात के कर्फ्यू पर विचार किया जा रहा है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में एक बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। देर शाम को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य के लोगों को 8-15 दिनों तक सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने ऐसा नहीं किए जाने पर लॉकडाउन लगाने के संकेत भी दे दिए हैं। मुम्बई सहित पूरे राज्यभर में कई ज़िलों में कोरोना मरीज़ों का ग्राफ़ लगातार हर रोज बढ़ता जा रहा है।