दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कांग्रेस नेताओं की एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या वाला बयान देने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ धाराएं बढ़ा दी हैं।

उधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राजा पटेरिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। उनसे तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि तीन दिनों में जवाब नहीं देने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।