कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सीता के बिना भगवान राम का नाम अधूरा है। राहुल ने कहा कि जय सियाराम का मतलब है जय सीता-जय राम। उन्होंने कहा कि सीता और राम एक ही हैं इसलिए सही नारा है जय सियाराम या जय सीताराम।
बीजेपी जय सियाराम क्यों नहीं बोलती: राहुल गांधी
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 3 Dec, 2022
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोगों को जय श्री राम के साथ ही जय सियाराम और हे राम भी कहना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग जिस भावना से राम ने अपनी जिंदगी जी, उस भावना से जिंदगी नहीं जीते हैं।

राहुल गांधी इन दिनों अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश में हैं। इस दौरान आयोजित एक सभा में उन्होंने यह बयान दिया। रविवार शाम को यह यात्रा पड़ोसी राज्य राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी।
राहुल ने कहा, “भगवान राम सीता के लिए लड़े और जब हम जय सियाराम कहते हैं तो हम सीता को याद करते हैं और समाज में जो सीता की जगह होनी चाहिए उसका आदर करते हैं।” इसलिए बीजेपी और आरएसएस के लोगों को जय श्री राम के साथ ही जय सियाराम और हे राम भी कहना चाहिए।