कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सीता के बिना भगवान राम का नाम अधूरा है। राहुल ने कहा कि जय सियाराम का मतलब है जय सीता-जय राम। उन्होंने कहा कि सीता और राम एक ही हैं इसलिए सही नारा है जय सियाराम या जय सीताराम।