संसद में प्रधानमंत्री के अविश्वास प्रस्ताव पर दिए गए जवाब को नाकाफी बताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस की है। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री संसद में हंस-हंसकर बोल रहे थे, ये उनको शोभा नहीं देता। अगर हिंदुस्तान में कहीं भी हिंसा हो रही है तो प्रधानमंत्री को इस तरह से संसद में हंस-हंसकर नहीं बोलना चाहिए।