मणिपुर हिंसा के मामले में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव लंबित है और इस बीच उनके सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुँच गया। टीम अपनी दो दिवसीय यात्रा पर है। सांसदों की यह टीम राज्य की वास्तविक स्थिति का आकलन करेगी और सरकार को सुझाव देगी। समझा जाता है कि विपक्ष इसको लेकर सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर दबाव भी बनाएगा। विपक्ष मांग कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में तीन महीने से चल रहे संकट पर सदन में बोलें। उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर करने की उम्मीद में ही अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है।
I.N.D.I.A. के सांसदों की टीम इंफाल पहुँची
- देश
- |
- |
- 28 Jul, 2023
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का प्रतिनिधिमंडल आख़िर हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा क्यों कर रहा है? जानिए, इसका क्या है उद्देश्य।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने घोषणा की है कि इसके सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर जा रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल में 20 सदस्य होंगे। इसमें शामिल सदस्यों के नाम की घोषणा शुक्रवार की शाम की गई।