प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुरंत अहमदाबाद पहुंचे और उन्होंने अस्पताल में मां से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि हीराबेन को सांस लेने में परेशानी हो रही थी।