नगालैंड में 4 दिसंबर को हुई फ़ायरिंग को लेकर ग़ुस्सा भड़क गया है। नगालैंड में खासा असर रखने वाले छात्र संगठन नगा स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन (एनएसएफ़) के आह्वान पर शुक्रवार को सैकड़ों लोग इस घटना के ख़िलाफ़ कोहिमा में सड़क पर उतरे। फ़ायरिंग में 14 नागरिकों और सेना के एक जवान की मौत हो गई थी।
नगालैंड फ़ायरिंग मामला: कोहिमा में सड़कों पर उतरे लोग
- राज्य
- |
- 29 Dec, 2021
नगा स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन (एनएसएफ़) के आह्वान पर सैकड़ों लोग फ़ायरिंग की घटना के ख़िलाफ़ कोहिमा में सड़क पर उतरे।

एनएसएफ़ ने इस दौरान मांग की कि जो आम लोग फ़ायरिंग में मारे गए हैं, उनके परिवारों को इंसाफ़ दिया जाए और विवादित क़ानून अफ़स्पा को हटाया जाए।
लोगों ने हाथों में पोस्टर भी लिए हुए थे। इनमें लिखा हुआ था- अफ़स्पा को ख़त्म करने से पहले कितनी बार गोली चलाई जाएगी और अफ़स्पा को बैन करो, हमारी आवाज़ को नहीं।