उत्तर प्रदेश में भले ही विपक्षी नेता भारत जोड़ो यात्रा से दूर दिखाई दें लेकिन कश्मीर में विपक्षी दल पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ दिखाई देंगे। जब यह यात्रा कश्मीर में पहुंचेगी तो जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती इसमें शामिल होंगे। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा को कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त होना है।
कश्मीर: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे फारुक, उमर और महबूबा
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 28 Dec, 2022
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, सीपीएम नेता यूसुफ तारिगामी यात्रा में शामिल होंगे। जम्मू-कश्मीर में कुछ महीने बाद विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं। यात्रा से क्या जम्मू-कश्मीर में विपक्षी एकता मजबूत होगी?

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था।
लेकिन खबरों के मुताबिक यह नेता यात्रा में शामिल नहीं होंगे। सपा व आरएलडी ने इसके पीछे अपने नेताओं के पहले से तय कार्यक्रमों में व्यस्त होने का हवाला दिया है। जबकि बसपा की ओर से औपचारिक निमंत्रण न मिलने की बात कही गई है।