उत्तर प्रदेश में भले ही विपक्षी नेता भारत जोड़ो यात्रा से दूर दिखाई दें लेकिन कश्मीर में विपक्षी दल पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ दिखाई देंगे। जब यह यात्रा कश्मीर में पहुंचेगी तो जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती इसमें शामिल होंगे। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा को कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त होना है।