नगालैंड में विवादित कानून AFSPA को हटाने की मांग को लेकर एक बार फिर लोग सड़कों पर हैं। नगा समुदाय के हजारों लोगों ने सोमवार से दीमापुर से लेकर नगालैंड की राजधानी कोहिमा तक 70 किलोमीटर का मार्च शुरू किया है। इन लोगों की मांग है कि AFSPA को खत्म किया जाए।