मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि वह 108 फीट ऊंची आदि शंकराचार्य की प्रतिमा लगाएगी। इस प्रतिमा को एकात्मता की प्रतिमा का नाम दिया गया है। प्रतिमा के साथ ही एक अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय भी सरकार की ओर से बनाया जाएगा।
इन्हें मंधाता की पहाड़ियों पर 7.5 हेक्टेयर के इलाके में बनाया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 2000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। विपक्षी दल कांग्रेस ने इस पर कहा है कि राज्य बहुत बड़े कर्ज में डूबा हुआ है।
#अद्वैत_वेदांत_संस्थान
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 9, 2022
--
एकात्मता की प्रतिमा@minculturemp#StatueOfOneNess#JansamparkMP pic.twitter.com/fCtHOU5NAw
विपक्ष के नेता कमलनाथ ने कहा है कि जब इस प्रोजेक्ट के लिए बजट का आवंटन कर दिया जाएगा तब वे इस बारे में टिप्पणी करेंगे।
राज्य सरकार पर अभी ढाई लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। कांग्रेस ने मांग की है कि राज्य सरकार इस कर्ज को लेकर श्वेत पत्र लेकर आए। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा है कि शिवराज सरकार लगातार कर्ज ले रही है।
अपनी राय बतायें