मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के शुक्रवार को मणिपुर के चुराचांदपुर में दौरे से पहले हिंसा भड़क गई। हिंसा के बाद जिले में बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। कहा जा रहा है कि यह हिंसा आरक्षित और संरक्षित वनों और आर्द्रभूमि जैसे क्षेत्रों के भाजपा सरकार के सर्वेक्षण को लेकर हुई है। कथित रूप से मुख्यमंत्री की उपस्थिति में होने वाले एक कार्यक्रम स्थल पर गुरुवार को भीड़ ने तोड़फोड़ की और आग लगा दी।
मणिपुर में सीएम के कार्यक्रम स्थल पर हिंसा, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू
- राज्य
- |
- 28 Apr, 2023
मणिपुर में बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ आख़िर इतना ग़ुस्सा क्यों है? मणिपुर में आज मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम स्थल पर आख़िर क्यों इतनी बड़ी हिंसा हो गई कि इंटरनेट बंद करना पड़ गया और लोगों के इकट्ठे होने पर पाबंदी लगा दी गई?

मुख्यमंत्री आज ही वहाँ पर जिम-सह-खेल सुविधा का उद्घाटन करने वाले हैं। उस कार्यक्रम के लिए जोरदार तैयारियाँ की गईं। लेकिन बीजेपी सरकार की नीतियों से ग़ुस्साए लोगों ने वहाँ हिंसा कर दी।