दिल्ली का ओखला,ओखला का दवा बाजार
अतीक का क़त्ल और लाइव कमेंट्री!
- व्यंग्य
- |
- |
- 28 Apr, 2023

गैंगस्टर से नेता बने अतीक़ अहमद की लाइव टीवी कवरेज के दौरान हत्या की कैसी-कैसी 'ब्रेकिंग न्यूज़'?
तीन दुकानदार और कहानी ब्रेकिंग न्यूज़ की।
ब्रेकिंग न्यूज वैसे तो कुछ दिन पुरानी है लेकिन आज भी नई है। वैसे तो हर दूसरे सेकंड किसी न किसी न्यूज चैनल पर चमकती है, लेकिन ये असली ब्रेकिंग न्यूज थी।
अरे, इन्होंने अतीक को मार दिया… ये थी खबर जो सनसनी बन कर फैल रही थी हर तरफ। मुझे हैरानी नहीं हुई, क्योंकि मैं कुछ ही पल पहले अपने मोबाइल पर एक हिंदी अखबार का अलर्ट देख कर अलर्ट हो चुका था। वैसे पहली बार तो मैं चौंका, लगा कि शायद सस्ते इवनिंगर अखबारों के फर्जी अलर्ट जैसा ही कुछ होगा, अतीक को गोली मार दी गई, अब ये अतीक हो सकता है कोई अनजाना आदमी हो, जिसको किसी की दुश्मनी में मार दिया गया और अखबार ने अपने Viewers बढ़ाने के लिए Misleading headline लगा दी, ताकि सियासी डॉन अतीक अहमद को जानने वाले चौंक कर पूरी ख़बर पढ़ जाएं, औऱ पढ़ने के बाद उन्हें समझ में आएगा कि ये वो अतीक अहमद डॉन नहीं था, ये तो अतीक अहमद Common man था जिसे मार दिया गया।