पिछले एक महीने से हिंसा में जल रहे मणिपुर में शांति लाने के लिए अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जुटे हैं। वह अलग-अलग समुदायों और समूहों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। लेकिन सवाल है कि क्या जल्द शांति स्थापित होगी? आख़िर हिंसा की वजह क्या है और क्या ये वजहें दूर होंगी?