किसानों के एक शक्तिशाली समूह ने आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सौरम कस्बे में एक बड़ी बैठक बुलाई है। हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा ने भी आज देशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया है। सौरम चौपाल के पीछे भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत का दिमाग है। पहलवान जब मंगलवार को हरिद्वार में गंगा में अपने मेडल प्रवाहित करने गए थे तो वहां नरेश टिकैत ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और मेडल अपने पास रख लिया। नरेश टिकैत ने पहलवानों से पांच दिन का समय मांगा है और उसके बाद इस मुद्दे पर आरपार की लड़ाई लड़ने की बात कही है।