loader

मणिपुर: छुट्टी पर गए सेना के जवान की अगवा करने के बाद हत्या

मणिपुर के एक गांव में सेना के एक जवान की उसके घर से अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। जवान सर्टो थांगथांग कोम छुट्टी पर थे। उनको शनिवार को इंफाल पश्चिम जिले में उनके घर से अपहरण कर लिया गया था और रविवार सुबह उनका शव इंफाल पूर्वी जिले के खुनिंगथेक गांव में मिला।

मीडिया रिपोर्टों में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि उनकी पहचान कांगपोकपी जिले के लीमाखोंग में सेना की रक्षा सुरक्षा कोर यानी डीएससी प्लाटून के सिपाही सेर्टो थांगथांग कोम के रूप में की गई। वह इंफाल पश्चिम के तरुंग के रहने वाले थे।

ताज़ा ख़बरें

अधिकारियों के मुताबिक, अज्ञात हथियारबंद लोगों ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे छुट्टी पर आए सिपाही कोम का उनके घर से अपहरण कर लिया।

इस अपराध का एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी उनके 10 वर्षीय बेटे के अनुसार, तीन लोग उनके घर में दाखिल हुए, जब उनके पिता और वह बरामदे पर काम कर रहे थे। अधिकारियों ने उनके बेटे के हवाले से कहा, 'हथियारबंद लोगों ने सिपाही के सिर पर पिस्तौल रख दी और उन्हें एक सफेद वाहन में जबरदस्ती डालकर ले गए।'

रक्षा मंत्रालय कोहिमा और इंफाल प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा है, 'एक भारतीय सेना के सिपाही, सिपाही सर्टो थांगथांग कोम (41) का 3 अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया और बाद में उनकी हत्या कर दी गई। वह तारुंग, हैप्पी वैली, इम्फाल पश्चिम में छुट्टी पर थे। वह डीएससी प्लाटून, लीमाखोंग, मणिपुर में तैनात थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और 2 बच्चे हैं।'

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि रविवार सुबह 9.30 बजे के आसपास उनका शव इंफाल पूर्व में सोगोलमांग पीएस के तहत मोंगजम के पूर्व में खुनिंगथेक गांव में पाया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि सैनिक के सिर पर एक गोली का घाव था।

राज्य से और ख़बरें

बता दें कि यह उस मणिपुर की घटना है जहाँ पिछले पाँच महीने से हिंसा की ख़बरें आती रही हैं। राज्य में अब तक 150 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं। राज्य में हिंसा की वजह दो समुदायों- मैतेई और कुकी समुदायों के बीच चली आ रही तनातनी है। कहा जा रहा है कि यह तनाव तब बढ़ गया जब मैतेई को एसटी का दर्जा दिए जाने की बात कही जाने लगी। 

इसको लेकर हजारों आदिवासियों ने राज्य के 10 पहाड़ी जिलों में एक मार्च निकाला। इन जिलों में अधिकांश आदिवासी आबादी निवास करती है। यह मार्च इसलिए निकाला गया कि मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के प्रस्ताव का विरोध किया जाए। मैतेई समुदाय की आबादी मणिपुर की कुल आबादी का लगभग 53% है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राज्य से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें