मणिपुर में आदिवासी समूहों की एक जन रैली को लेकर हिंसा की ख़बर के बाद राज्य के गृह विभाग ने जिलाधिकारियों से कहा है कि वे देखते ही गोली मारने के आदेश जारी करें। हालाँकि, इस आदेश के साथ एक शर्त भी लगाई गई है। इसमें कहा गया है कि देखते ही गोली मारने का आदेश उस मामले में लागू हो जहाँ एक्स्ट्रीम हालात पैदा हो जाएँ, जिसमें सभी प्रकार के अनुनय, चेतावनी, उचित बल, आदि कानून के प्रावधानों के तहत विकल्प ख़त्म हो गए हों।
मणिपुर हिंसा: 'देखते ही गोली मारने' के आदेश; हालात काबू होंगे?
- राज्य
- |
- |
- 4 May, 2023
मणिपुर में आख़िर ये क्या हो रहा है? ऐसी भयानक हिंसा कैसे हो गई? सेना फ्लैग मार्च कर रही है, इंटरनेट बंद है, कर्फ्यू लागू है और अब 'शूट एट साइट' ऑर्डर क्यों?
