मणिपुर के विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को पहले चरण में 38 सीटों के लिए 78.03 फीसदी लोगों ने शाम 5 बजे तक वोट डाले। मणिपुर में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं और अगले चरण का मतदान 5 मार्च को होगा।
मणिपुर चुनाव : पहले चरण में 38 सीटों पर 78.03% मतदान
- राज्य
- |
- 29 Mar, 2025
मणिपुर में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। कुछ जगहों पर एनपीपी और एनपीएफ़ मुक़ाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं।

पहले चरण में इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व और बिष्णुपुर जिलों में मतदान हुआ। इसके अलावा पहाड़ी जिलों कांगपोकपी, चुराचांदपुर और फेरजोल में भी वोट डाले गए।
मणिपुर में बीते कुछ दिनों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं। इसलिए चुनाव को निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों की तैनाती की गई है। राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।