प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के आंगन में महाकाल लोक का लोकार्पण किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल का पूजन भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिनों के अंतराल के बाद मंगलवार शाम को फिर से मध्य प्रदेश आए। मध्य प्रदेश की सरकार ने महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह का 40 देशों में सीधा प्रसारण किया।