उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक दलों में उठापटक का खेल शुरू हो गया है। गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने अपने सबसे खास रहे और वर्तमान में विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। मायावती ने अपने एक अन्य विश्वासपात्र विधायक व पूर्व मंत्री राम अचल राजभर को भी पार्टी से निकाल दिया है।