बेहद ख़ूबसूरत और शांत इलाक़े लक्षदीप में इन दिनों सियासी तूफ़ान आया हुआ है। तूफ़ान की वजह हैं- लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल के कुछ प्रस्ताव और फ़ैसले। पटेल के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा इतना ज़्यादा है कि बीजेपी में भी स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता दोफाड़ हो गए हैं।
लक्षद्वीप: पटेल को लेकर बीजेपी दो फाड़; डीएम बोले- मालदीव जैसा बनाएंगे
- राज्य
- |
- |
- 28 May, 2021
बेहद ख़ूबसूरत और शांत इलाक़े लक्षदीप में इन दिनों सियासी तूफ़ान आया हुआ है।

लक्षद्वीप बीजेपी के अध्यक्ष अब्दुल खादिर हाजी पटेल ने पटेल का समर्थन किया है तो पार्टी के अन्य नेताओं ने उनके फ़ैसलों की आलोचना की है। यहां तक कि केंद्रीय स्तर पर भी कुछ नेता प्रशासक के प्रस्तावों के ख़िलाफ़ हैं। उधर, लक्षद्वीप के डीएम एस. एस्केर अली ने ने कहा है कि अगले दो दशक में इसे मालदीव जैसा बनाया जाएगा।