एलोपैथिक पद्धति के ख़िलाफ़ बयान देकर डॉक्टर्स के निशाने पर आए योग गुरू रामदेव के समर्थन में बीजेपी की सरकार व नेता उतरने लगे हैं। हरियाणा की खट्टर सरकार ने कोरोना के मरीजों को रामदेव की 1 लाख किट बांटने का एलान किया तो यूपी के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने भ्रष्ट एलोपैथिक डॉक्टर्स को राक्षस बताया है।
भ्रष्ट एलोपैथिक डॉक्टर राक्षस से भी बदतर: बीजेपी विधायक; रामदेव का किया समर्थन
- देश
- |
- 28 May, 2021
एलोपैथिक पद्धति के ख़िलाफ़ बयान देकर डॉक्टर्स के निशाने पर आए योग गुरू रामदेव के समर्थन में बीजेपी की सरकार व नेता उतरने लगे हैं।

बैरिया सीट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह गुरूवार को अपने इलाक़े में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “रामदेव का तर्क बिलकुल सही है और हमें आयुर्वेद की पद्धति को स्वीकार करना चाहिए और इससे भारत स्वस्थ और समर्थ बनेगा।”