कोरोना संक्रमण और मौत के मामलों में गिरावट आई है और बीते 24 घंटों में संक्रमण के 1.86 लाख मामले सामने आए हैं और 3,660 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के मामलों का यह आंकड़ा बीते 44 दिनों में सबसे कम है। देश में एक्टिव मामलों का आंकड़ा भी तेज़ी से गिरा है और अभी 23,43,152 एक्टिव मामले हैं। माना जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर अब ढलान की ओर है।
कोरोना: संक्रमण के 1,86,364 लाख नए मामले, 44 दिन बाद सबसे कम
- देश
- |
- |
- 28 May, 2021
कोरोना संक्रमण और मौत के मामलों में गिरावट आई है और बीते 24 घंटों में संक्रमण के 1.86 लाख मामले सामने आए हैं और 3,660 लोगों की मौत हुई है।

बीते 24 घंटों में 2,59,459 लोग ठीक हुए हैं औऱ अब तक कुल 2,48,93,410 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। रिकवरी रेट भी बढ़कर 90.34 फ़ीसदी हो गया है। भारत में अब तक कुल 3,18,895 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।