अमेरिका के प्रतिष्ठित अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स की ओर से एक रिपोर्ट में यह कहे जाने के बाद कि भारत में कोरोना से होने वाली मौतों का असली आंकड़ा सरकारी आंकड़े से कहीं ज़्यादा है, इस पर केंद्र ने पलटवार किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने कई सर्वे और संक्रमण के आंकड़ों के आधार पर कहा था कि भारत में मौतों का आंकड़ा 6 लाख से लेकर 42 लाख के बीच होगा, जबकि भारत सरकार के मुताबिक़ न्यूयॉर्क टाइम्स की यह रिपोर्ट छपने तक भारत में 3 लाख से कुछ ज़्यादा मौतें हुई थीं।