मणिपुर में पिछले तीन महीने से जारी हिंसा के बीच अब एनडीए सहयोगी कुकी पीपुल्स अलायंस यानी केपीए ने रविवार को एन बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। हालाँकि, इससे सरकार के गिरने की कोई आशंका नहीं है और राज्य में एनडीए के पास पर्याप्त संख्या है। राज्य में पिछले तीन महीनों से जातीय हिंसा में 150 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई है।