किरण बेदी को पुडुचैरी के लेफ़्टिनेंट गवर्नर के पद से मंगलवार को हटा दिया गया। राष्ट्रपति भवन ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। इसके साथ ही तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन से कहा गया है कि वे अपनी मौजूदा ज़िम्मेदारी के अलावा पुडुच्चेरी के लेफ़्टनेंट गवर्नर का काम भी देंखे।
किरण बेदी को पुडुचेरी के लेफ़्टिनेंट गवर्नर के पद से हटाया
- राज्य
- |
- |
- 17 Feb, 2021
किरण बेदी को पुडुच्चेरी के लेफ़्टिनेंट गवर्नर के पद से मंगलवार को हटा दिया गया। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलासाई सुंदरराजन से कहा गया है कि वे अपनी मौजूदा ज़िम्मेदारी के अलावा पुडुच्चेरी के लेफ़्टनेंट गवर्नर का काम भी देंखे।
