मध्य प्रदेश के सीधी में भयंकर बस हादसा हुआ है। मंगलवार को सीधी से सतना जा रही बस बेक़ाबू होकर नहर में गिर गई। एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव के काम में जुटे हैं। प्रशासनिक टीम भी मौके पर मौजूद है।
मध्य प्रदेश के सीधी में बस हादसा, 47 लोगों की मौत
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 17 Feb, 2021

मध्य प्रदेश के सीधी में भयंकर बस हादसा हुआ है। मंगलवार को सीधी से सतना जा रही बस बेक़ाबू होकर नहर में गिर गई।
सीधी से सतना जाते वक़्त यह दुर्घटना रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटना पुल पर घटी। यात्रियों से भरी यह बस बाणसागर बांध की नहर में जा गिरी। अब तक 47 शव बरामद कर लिये गये हैं जबकि सात लोगों को बचा लेने में भी सफलता मिली है।
बस में कुल कितने यात्री सवार थे, यह तो सही-सही पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है 60 से कुछ ज्यादा यात्री इसमें सवार थे।
मृतकों में काफी संख्या में स्टूडेंट बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट रेलवे की परीक्षा देने और एक क्रिकेट मैच खेलने जा रहे थे। इसी वजह से इनकी संख्या अधिक है। मृतकों में काफी संख्या में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल बताये जा रहे हैं।