मणिपुर में फिर से कर्फ्यू लगाने की नौबत आन पड़ी है। ताज़ा हिंसा शुरू होने और फिर विरोध-प्रदर्शन के बाद राजधानी इंफाल के दोनों जिलों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए गृह मंत्रालय ने पूरे मणिपुर में पाँच दिनों के लिए इंटरनेट निलंबित कर दिया है। इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम दोनों जिलों के प्रशासन ने कानून व्यवस्था की स्थिति बनने का हवाला देते हुए मंगलवार सुबह 11 बजे से कर्फ्यू के आदेश जारी किए।
प्रदर्शन के बाद इंफाल में कर्फ्यू, पूरे मणिपुर में 5 दिन इंटरनेट बंद
- राज्य
- |
- 10 Sep, 2024
मणिपुर में इस महीने अब तक क़रीब दर्जन भर लोगों की मौत हुई है और हिंसा के विरोध में छात्रों के उग्र प्रदर्शन हुए हैं। जानिए, हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने क्या क़दम उठाए हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इंफाल पश्चिम प्रशासन ने अगले आदेश तक किसी भी व्यक्ति की अपने-अपने घरों से बाहर आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। कर्फ्यू में ज़रूरी सेवाओं और मीडिया को छूट दी गई है।