हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस थोड़ी देर में खत्म हो सकता है। शिमला में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि बैठक के बाद कांग्रेस पर्यवेक्षकों की ओर से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता है। मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए बीते 3 दिनों में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने जबरदस्त माथापच्ची की है। इससे पहले शुक्रवार शाम को भी शिमला में कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई थी।