कांग्रेस ने मंगलवार रात को हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 46 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है जबकि 22 सीटों पर अभी भी टिकटों का पेच फंसा हुआ है। दूसरी ओर बीजेपी ने भी बुधवार सुबह 62 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है जबकि 6 सीटों पर वह उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला नहीं ले पाई है। बीजेपी की सूची के मुताबिक, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
हिमाचल: कांग्रेस के 46 और बीजेपी के 62 उम्मीदवार घोषित
- हिमाचल
- |
- |
- 19 Oct, 2022
कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री हरोली से, आशा कुमारी डलहौजी से, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर द्रंग से, धनीराम शांडिल सोलन से, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा धर्मशाला से और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू नादौन सीट से चुनाव लड़ेंगे।

बीजेपी के प्रत्याशियों के चयन के लिए मंगलवार रात को संसदीय बोर्ड की कई घंटों तक बैठक चली। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल रहे।