उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार सुबह एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर गरुड़ चट्टी में हुआ। केदारनाथ तक पहुंचने के लिए कई निजी कंपनियों को लाइसेंस जारी किए गए हैं और उनके हेलिकॉप्टर के जरिए लोग केदारनाथ धाम तक पहुंचते हैं।